GIRIDIH (गिरिडीह)। जिले के बेंगाबाद प्रखण्ड के झलकडीहा पंचायत के विभिन्न गांवो में रविवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रिहाई को लेकर न्याय मार्च निकाला गया।
कार्यक्रम में बतौर पर्यवेक्षक व मुख्य अतिथि गाण्डेय विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद मौजूद थे। इस दौरान जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा। हेमंत सोरेन जिन्दाबाद। हेमंत सोरेन मत घबराना, तेरे साथ है सारा जमाना आदि गगनभेदी नारे लगाये गये।
बेंगाबाद झामुमो के प्रखण्ड अध्यक्ष नुनुराम किस्कू उ की अध्यक्षता एवं मंजु मराण्डी के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में नीलकंठ मंडल, मो फकरूद्दीन, राजेन्द्र पंडित, मोतीलाल मुर्मू, सिद्धेश्वर हेम्ब्रोम, मो इनामुल, रीसा मराण्डी, मो सलीम उर्फ भुटारी, नागेश्वर हॉसदा, मो सिराज, रोबिन मराण्डी , मो वाहिद, विन्दुलाल मराण्डी, रामकिशोर मंडल, अब्दुल गनी, अनवर सहित कई गांवो के महिला पुरुष नौजवान उपस्थित थे।