GIRIDIH (गिरिडीह)। उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात डुमरी टोल प्लाजा के पास एक हुंडई वेन्यू कार से 24 पेटी विभिन्न ब्रांडों का बीयर बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने कार चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वही कार को जब्त कर लिया है।
बताया गया उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर बीती रात विभागीय टीम जीटी रोड में गश्ती कर रही थी। इसी क्रम में डुमरी स्थित टोल गेट के समीप धनबाद जिला के रजिस्ट्रेशन नंबर वाला एक संदिग्ध हुंडई वेन्यू कार देखा। टीम ने कार की तलाशी ली, तो कार में विभिन्न ब्रांड के बंगाल में बिक्री हेतु अधिकृत 24 पेटी अवैध बियर बरामद किया। टीम ने तत्काल कार एवं अवैध बियर को अपने कब्जे में ले लिया और कार चालक समेत कार पर सवार एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार को इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई करते हुए टीम ने दोनों गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया। वहीं जप्त सामानों को बरमसिया स्थित डिपो कार्यालय लाया। मौके पर उत्पाद निरिक्षक मनीष कुमार, महेंद्र देवगन समेत कई होमगार्ड के जवान मौजूद थें।