NEW DELHI [नई दिल्ली]।
राजधानी दिल्ली के अलीपुर क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम एक केमिकल के गोदाम में आग लग जाने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है। सभी चार घायलों को दिल्ली के राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार केमिकल गोदाम में देर शाम अचानक आग लग गयी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि गोदाम में आग लगते ही आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास की कई दुकान और मकान को भी उसने अपनी जद में ले लिया था। जिससे वहां अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
इस दौरान गोदाम में काम कर रहे 11 लोगों की आग में जिंदा जलने से मौके पर मौत हो गयी। गोदाम में अभी और लोगों के फंसे होने की भी आशंका जताई जा रही है।
हालांकि सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुटी है। लेकिन बेकाबू आग पर काबू पाने में उन्हें देर रात गये तक काफी मशक्कत करनी पड़ी।