CHATRA (चतरा)। एक सरकारी स्कूल में सरस्वती पूजा मनाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक को नोटिस देकर डीएसई ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। मामला झारखण्ड प्रदेश के चतरा जिले के सिमरिया के +2 उच्च विद्यालय का है।
चतरा के जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सहायक शिक्षक नितेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, और उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
जारी नोटिस में कहा गया है कि 13 फरवरी, 2024 की रात में आप सभी की अनुपस्थिति में विद्यालय प्रांगण में छात्रों द्वारा अग्नि प्रज्वलित करते हुए ध्वनि प्रदूषण का कार्य अवांछनीय तौर पर किया गया।
इसपर अनुमंडल पदाधिकारी, सिमरिया ने स्वयं जाकर संज्ञान लेते हुए कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया। उक्त से संबंधित अपना स्पष्टीकरण 24 घंटे के अंदर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि वस्तुस्थिति से उच्चाधिकारी को अवगत कराया जा सके।