गैस सिलिंडर लदी वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, कोई हताहत नही

GIRIDIH (गिरिडीह)। नगर थाना क्षेत्र के नेताजी चौक के समीप मंगलवार अहले सुबह एक बड़ी घटना घटित होने से बाल बाल बच गया। यहां अहले सुबह लगभग 3 बजे एक गैस सिलिंडर लदी गाड़ी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

 

 

घटना में गैस सिलेंडर लदी वाहन सड़क पर पलट कर सड़क किनारे खड़ी एक कार के ऊपर जा लगी। हालांकि उस वक्त कार पर कोई सवार नहीं था। अन्यथा एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था। लेकिन घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

 

 

इधर गैस वाहन को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे के बाद घटना स्थल पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच राहत व बचाव कार्य शुरू कर सभी गाड़ियों को निकालने की कोशिश में जुट गयी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement