चिचाकी स्टेशन पर तीन जोड़ी ट्रेनों के ठहराव की रेलवे ने दी स्वीकृति

GIRIDIH (गिरिडीह)। रेलवे द्वारा उर्स के अवसर पर पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल द्वारा धनबाद-गया रेल खण्ड के मध्य स्थित गिरिडीह जिले के चिचाकी स्टेशन पर अस्थायी रूप से तीन जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का दो-दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। यह ठहराव आगामी 20 फरवरी से 29 फरवरी तक जारी रहेगा।

 

1. गाड़ी संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 15.09 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 15.11 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

2. गाड़ी संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 10.21 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 10.23 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

 

3. गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 18.04 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 18.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

4. गाड़ी संख्या 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 08.43 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 08.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

 

5. गाड़ी संख्या 13307 धनबाद फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस 22.52 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 22.54 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

6. गाड़ी संख्या 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस 03.04 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 03.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

 

बता दें कि चिरुवां शरीफ मजार पर हर वर्ष उर्स मेला आयोजित होता है। उक्त उर्स मेला में बाबा के मजार पर देश के विभिन्न इलाकों से बाबा के मुरीदों का यहां आगमन होता है। उन मुरीदों के आवागमन में कोई असुविधा न हो इस बाबत हर वर्ष चिचाकी स्टेशन पर विभिन्न मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हर वर्ष रेलवे द्वारा किया जाता रहा है। इस वर्ष भी स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर रेलवे ने यह सुविधा प्रदान की है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement