GIRIDIH (गिरिडीह)। श्री कबीर ज्ञान मंदिर में माघ शुक्ल तृतीया के अवसर पर सोमवार को सद्गुरु विवेक साहब निर्माण महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शगुन और निर्गुण के संगम स्थल गुरु गोविंद धाम का स्थापना दिवस भी मनाया गया। समारोह में हजारों की संख्या में गिरिडीह समेत अलग अलग प्रांतों के श्रद्धालु पंक्तिबद्ध होकर पूजन वंदन किया।
इस अवसर पर हिंदुत्व हमारी शान एकांकी का काफी प्रभावी तरीके से मंचन किया गया। एकांकी की पटकथा में सनातन धर्म की महानता का संदेश, सनातन धर्म की विशेषता और नारी सम्मान के महत्व को दर्शाया गया।
कार्यक्रम में मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री राम, महाराज छत्रपति शिवाजी, महाराज छत्रसाल के आदर्श और दूसरी ओर मुगल शासक अलाउद्दीन खिलजी की बर्बरता के दृश्यों को भी प्रदर्शित की गई।
मौके पर गुरु की महत्व का दिग्दर्शन करने वाली भावुक्तियां पर नन्हे मुन्ने बच्चियों के द्वारा भाव नृत्य की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर सद्गुरु मां ज्ञान द्वारा रचित गीता ज्ञान दर्पण के सप्तम खंड का विमोचन कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी द्वारा किया गया।
इसके साथ ही श्री कबीर ज्ञान मन्दिर में आयोजित दो दिवसीय निर्वाण दिवस एवं गुरु गोविंद धाम स्थापना दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में कबीर ज्ञान मंदिर के स्वयं सेवक अरुण माथुर, किशोर सिंह, सिद्धांत कंधवे, योग भारती, दिनेश कपिसवे आदि की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम में हजारों की संख्या मे युवा, महिलाएं और वृद्ध श्रद्धालु शामिल हुए।