GIRIDIH (गिरिडीह)। गिरिडीह पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के नाक में नकेल कसने के अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में एक बार फिर गिरिडीह पुलिस ने सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में पांच अपराधी देवघर जिले के हैं जबकि दो गिरिडीह जिले के। देवघर जिले के गिरफ्तार पांच अपराधियों में मधुपुर थाना क्षेत्र के बरवाबाद भोखपुरा गांव निवासी प्रकाश गुप्ता, साजिद और जावेद अंसारी, मारगोंमुंडा थाना क्षेत्र के मरनी गांव निवासी समीर अंसारी एवं सारवां थाना क्षेत्र के मानजोरी गांव निवासी अजीत यादव के अलावे गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी संजीव कुमार साहू वर्तमान पता मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह, और बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद गांव निवासी कुंदन कुमार वर्मा शामिल है।
इन गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल, 12 सीम कार्ड, दो बाइक समेत कई अन्य सामान बरामद किया है। जिसका इस्तेमाल अपराधी साइबर अपराध करने में किया करते थे।
उक्त जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई थी कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में कुछ साइबर अपराधी लोगों को ठगी करने का काम कर रहें है। उक्त सूचना के आलोक में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि श्याम बाबू राठौर, रोशन कुमार, सावन कुमार साहू, संजय मुखियार, गजेंद्र कुमार, साकेत वर्मा, सौरभ सुमन, आशुतोष रंजन को शामिल किया गया। टीम ने अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में छापेमारी कर सभी सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
उन्होंने बताया कि ये सभी अपराधी टाटा कॉरपोरेट कार्ड धारको समेत विभिन्न कम्पनी के क्रेडिट कार्ड धारकों का ऑनलाइन डिटेल निकाल कर उन्हें झांसे में लेकर ठगी करने का काम करते थे।