मतदाता जागरूकता के तहत +2 उच्च विद्यालय में हुआ खेल प्रतियोगिता का आयोजन

GIRIDIH (गिरिडीह)। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों का आयोजन जिले के विभिन्न स्कूलों में कराया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को +2 उच्च विद्यालय गाण्डेय में विभिन्न प्रकार के खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया।

 

इसके तहत नवम् कक्षा एवं कक्षा एकादश के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ। जिसमें नवम् कक्षा के बालकों ने कक्षा एकादश (ग्यारहवीं) के बालकों को 1-0 गोल से पराजित कर दिया। वहीं कबड्डी में ग्यारहवीं की बालिकाओं ने नवम् की बालिकाओं को 2 प्वाइंट के अंतर से हराया।

 

 

वहीं इस दौरान बच्चों के बीच मतदाता जागरूकता विषयक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। वहीं आम लोगों मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विद्यालय के छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा मानव श्रृंखला बनायी गयी।

 

 

इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के तहत विद्यालय के सभी बच्चों और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा को लेकर जारी गाइड लाइन की जानकारी दी गयी। साथ ही उन्हें उसका अक्षरशः पालन की शपथ दिलाई गई। विद्यालय के प्राचार्य जेपी गुप्ता ने बताया जीवन अनमोल होती है। हम सभी को संड़क पर चलते समय सड़क सबंधी नियमों का पालन करना चाहिए। इन सभी गतिविधियों में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भाग लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement