असम में भीषण सड़क हादसा, 12 मरे, 25 घायल

ASSAM (असम)।  बुधवार तड़के असम में एक भीषण सड़क हादस हुआ है। यह दर्दनाक हादसा गोलाघाट के डेरगांव के पास बलिजान इलाके में सुबह करीब 5 बजे हुई। दुर्घटना में कम से कम एक दर्जन लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल है। गोलाघाट एसपी राजेन सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे में 12 लोंगों की मौत हुई है जबकि 25 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

Advertisement

 

 

बस के उड़े परखच्चे

हादसा इतना भयंकर था कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा एक्स पर साझा की गई एक वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि हादसे के बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है। जिसे देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि बस में आगे बैठे ज्यादातर लोग जिंदा नहीं बचे होंगे या फिर गंभीर रूप से घायल हो गए होंगे।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *