ASSAM (असम)। बुधवार तड़के असम में एक भीषण सड़क हादस हुआ है। यह दर्दनाक हादसा गोलाघाट के डेरगांव के पास बलिजान इलाके में सुबह करीब 5 बजे हुई। दुर्घटना में कम से कम एक दर्जन लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल है। गोलाघाट एसपी राजेन सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे में 12 लोंगों की मौत हुई है जबकि 25 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
बस के उड़े परखच्चे
हादसा इतना भयंकर था कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा एक्स पर साझा की गई एक वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि हादसे के बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है। जिसे देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि बस में आगे बैठे ज्यादातर लोग जिंदा नहीं बचे होंगे या फिर गंभीर रूप से घायल हो गए होंगे।