◆प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर कक्षा नवम की छात्राओं ने जमाया कब्जा
GIRIDIH (गिरिडीह)। झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के निर्देश पर शनिवार को सर जेसी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की वर्ग नवम से 12वीं तक अध्यनरत करीब सैकड़ो विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान छात्राओं ने निर्धारित समय सीमा के भीतर सीमित संसाधनों से रंग-बिरंगे और खूबसूरत कार्ड बनाएं। जो काफी आकर्षक थे।
इस प्रतियोगिता की निर्णायक विद्यालय की वरीय शिक्षिका पपिया सरकार, रेनू अग्रवाल, इंद्रदेव साहब और अनीता मिश्रा थी। प्रतियोगिता में वर्ग नवम “बी” की प्रीति कुमारी और प्रज्ञा कुमारी ने प्रथम स्थान, नवम “ए” की दीक्षा महतो द्वितीय स्थान एवं नवम “बी” की ही राखी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त की। प्रतियोगिता में कक्षा नवम, दशम, 11वीं और 12वीं के छात्राओं ने भाग लिया था। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तीनो स्थानों पर कक्षा नवम की छत्राओं ने कब्जा जमाया।
प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा ने छात्राओं को प्रतिभा के लिये बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं में राकेश कुमार सिंह, बम शंकर मंडल, राजेंद्र प्रसाद, कुसुम कुमारी, सीमा अख्तर, खुर्शीद अंसारी, स्मिता प्रसाद, कामदेव प्रसाद यादव, इशरत परवीन, अमरेश कुमार, मनोज कुमार, नरेश मुर्मू समेत पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।