◆प्रांतीय कला संगम प्रतियोगिता के विजेता भैया अनिरुद्ध को विद्यालय परिवार एवं विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति ने किया सम्मानित
GIRIDIH (गिरिडीह)। प्रांतीय कला संगम प्रतियोगिता में विजयी होकर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिरिडीह के भैया अनिरुद्ध कुमार सहाय ने विद्यालय को गौरवांवित करने का काम किया है। भैया अनिरुद्ध कुमार सहाय के सम्मान में सोमवार को विद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। जिसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय परिवार एवं विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति ने भैया अनिरुद्ध कुमार सहाय को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य राजीव सिन्हा ने बताया कि प्रांतीय कला संगम प्रतियोगिता 17 दिसंबर को धनबाद में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता चार वर्गों में विभक्त था। जिसमे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिरिडीह के भैया बहनों का दल ने भाग लिया। जिसमे तरुण वर्ग में भैया अनिरुद्ध कुमार सहाय ने वादन में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवांवित किया है।
सम्मान समारोह के दौरान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय परिवार एवं विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति ने विजेता भैया अनिरुद्ध के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। कार्यक्रम में बिपिन कुमार सहाय, मनीष पाठक, सरिता कुमारी, प्रिया विशाखा आदि उपस्थित थे।
Very interesting information!Perfect just what I was looking for!Raise blog range