डुमरी पुलिस ने अवैध कोयला लदा एक ट्रक किया जब्त

डुमरी (GIRIDIH) । डुमरी पुलिस द्वारा अवैध कोयला परिवहन रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान रविवार की रात्रि जीटी रोड कुलगो टॉल प्लॉजा के समीप अवैध कोयला लदा एक ट्रक जब्त किया है।

 

ट्रक संख्या बीआर 09जीबी 8988 को डुमरी पुलिस के द्वारा पकड़ कर जब उसकी जांच पड़ताल की तो ट्रक के केबिन में कोयला रखा मिला।चालक द्वारा कोयले से संबंधित सुपुर्द किये गए कागजात का जिला खनन कार्यालय के खान निरीक्षक से विधिवत जांच कराया तो कागजात फर्जी पाया गया।

 

इस संबंध में खान निरीक्षक गिरिडीह के द्वारा डुमरी थाना में आवेदन देकर पकड़ाये ट्रक के चालक,उसके मालिक तथा अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है।

 

हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। ट्रक में करीब 45 टन स्टीम कच्चा कोयला लोड है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement