GIRIDIH (गिरिडीह)। जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के जितकुंडी पेट्रोल पम्प के समीप दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
मृतक व्यक्ति बजाज प्लेटिना बाइक पर सवार था। जिसका नम्बर जेएच 11 पी 0459 है। मृतक की पहचान गुडीटांड निवासी उमाशंकर मोदी (महरु) के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही बिरनी पुलिस घटनास्थल।पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी है। घटना के बाबत बताया गया कि गुरुवार की देर शाम दो बाइकों के बीच आपस मे जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमे एक बाइक सवार की मौत हो गयी। मृतक हेलमेट नहीं पहना था। जिस कारण दुर्घटना में उसके सिर में चोट लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।