दुर्गा विसर्जन मानसरोवर समिति की बैठक में इस वर्ष भी प्रतिमा का विसर्जन नाव से करने का निर्णय

 

 

GIRIDIH (गिरिडीह)। श्री दुर्गा विसर्जन मानसरोवर समिति (सरकारी तालाब) की एक अत्यावश्यक बैठक समिति अध्यक्ष बाबुल प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार देर शाम सम्पन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा के विजया दशमी के अवसर पर माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन मानसरोवर तालाब में नाव के द्वारा करने का निर्णय लिया गया।

Advertisement

 

आकर्षक लाइट से सजाया जाएगा विसर्जन तालाब को

वहीं बैठक के दौरान विजयादशमी महोत्सव को लेकर विसर्जन तालाब को चारों ओर से आकर्षक लाईट से साजाने का तथा विसर्जन के अवसर पर मानसरोबर तालाब पहुंचने वाले श्रद्धालु भक्त को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इस बाबत हर तरह की सुविधा व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया।

तालाब किनारे दस लाइट लगाने की नगर निगम से मांग

 

बैठक में उपस्थित लोगों ने नगर निगम से युद्धस्तर पर तालाब की साफ सफ़ाई करने, तालाब के किनारे के खराब लाईटों को बदलने एवं सरकारी आदेशानुसार मसनसरोबर तालाब मे 10 लाईट लगाने की मांग किया। ताकि मानसरोबर तालाब में सालो भर होने विभिन्न पूजनोत्सव पर देवी देवताओं के प्रतिमा विसर्जन में कोई असुविधा न हो। वहीं बैठक में अन्य कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।

कोषाध्यक्ष ने प्रस्तुत किया गत वर्ष के आय- व्यय का ब्यौरा

 

इसके पूर्व समिति के कोषाध्यक्ष संतोष साव द्वारा गत वर्ष के विजयादशमी महोत्सव के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। जिसे उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित किया।

 

समिति का किया गया विस्तार

 

बैठक के दौरान श्री दुर्गा विसर्जन मानसरोवर समिति का उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति विस्तार किया। जिसमें बाबुल प्रसाद गुप्ता को पुनः अध्यक्ष बनाया गया। वहीं चन्द्रदेव यादव, विश्वनाथ स्वर्णकार, विनोद केसरी व रॉकी सिंह को उपाध्यक्ष, निरंजन प्रसाद गुप्ता को सचिव, राजु पोद्दार, नन्द कुमार सिंह, छोटू खटीक एवं रामजी यादव को सह सचिव, संतोष साव को कोषाध्यक्ष एवं संदीप गुप्ता को सह-कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

बैठक में थे उपस्थित :

 

बैठक में उमेश यादव, रवि डंगाइच, अरुण वर्णवाल, बजरंगी राम, राजा गुप्ता, अनुभव सिंह, डॉ सुमन कुमार, त्रिलोकी सिंह, प्रदीप मजुमदार, विकास गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, परिचय पाण्डेय, गणेश गुप्ता, आकाश सिंह, सन्नी यादव, अमन खटीक, शंकर गुप्ता रोहित सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *