डुमरी पुलिस ने 40 टन अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा, चालक खलासी गिरफ्तार

 

 

GIRIDIH (गिरिडीह) कोयला तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डूमरी पुलिस ने छापामारी कर बीती रात 40 टन अवैध कोयला लदा एक ट्रक को जप्त किया है। इस मामले में पुलिस ने ट्रक के चालक साहेब कुमार खालासी रम्बू कुमार को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी डीएसपी संजय राणा ने दी है।

Advertisement

 

श्री राणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा के निर्देश पर अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि एसपी को जीटी रोड के रास्ते कोयला तस्करी कर बिहार व यूपी भेजे जाने की सूचना मिल रही थी। उक्त सूचना के आलोक में एसपी के निर्देशानुसार कोयला के इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। जिसमे अब तक कुल 10 कोयला लदा ट्रक को पकड़ा गया है। जिसमे अवैध कोयला तस्करी के मामले में डुमरी थाना में दो काण्ड (डुमरी थाना काण्ड सं0 100 / 23 दि0 27.09.2023 एवं काण्ड सं0 101 / 23 दि0 28.09.2023), निमियाँघाट थाना में एक काण्ड (निमियाँघाट थाना काण्ड सं0 79 / 2023 दिनांक 27.09. 2023) एवं बगोदर थाना में एक काण्ड (बगोदर थाना काण्ड सं0 380 / 23 दि० 27.09.2023) दर्ज किया गया है।

 

इसी कड़ी में डुमरी पुलिस ने बीते रात थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर एक कोयला लदा ट्रक संख्या बीआर 06 जीडी 2762 को पकड़ा। ट्रक में लगभग 40 टन अवैध कोयला लदा था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। यह कोयला लोड कर बिहार जा रहा था। इस मामले में ट्रक के चालक साहेब कुमार (उम्र 26 वर्ष) पिता हिरामन महतो ग्राम रसूलपुर मठिया, थाना शनिचरी, जिला पश्चिमी चम्पारण (बिहार) एवं ट्रक का खलासी रम्बु कुमार (उम्र 20 वर्ष) पिता मुखलाल यादव ग्राम वासोपटटी, थाना शनिचरी, जिला पश्चिमी चम्पारण (बिहार) को गिरफ्तार कर ट्रक चालक, मालिक एवं इस अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त अवैध कोयला कोराबारी के विरूद्ध काण्ड अंकित कर आगे विधि सम्मत् कार्रवाई की जा रही है।

 

डीएसपी ने बताया कि इस छापामारी टीम में थाना प्रभारी डुमरी पवन कुमार,डुमरी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सरोज सिंह चौधरी, सहायक अवर निरिक्षक विनय कुमार सिंह के अलावे डुमरी थाना के सशस्त्र बल जवान शामिल थे।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *