5 हजार रिश्वत लेते बेंगाबाद के इंस्पेक्टर का रीडर गिरफ्तार

एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा

 

 

GIRIDIH (गिरिडीह)। जिले के बेंगाबाद थाना में पदस्थापित इंस्पेक्टर के रीडर को एसीबी धनबाद की टीम ने शनिवार की देर शाम 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। जानकारी के अनुसार बेंगाबाद थाना में पदस्थापित इंस्पेक्टर के रीडर की जिम्मेदारी बेंगाबाद थाना में सिपाही के पद पर पदस्थापित सिपाही दीपक कुमार सम्भाल रहे था। उसके विरुद्ध घुस मांगने की शिकायत मिलने पर एसीबी की टीम ने अपना जाल बिछाया जिसमे वह रंगे हाथ दबोच लिया गया।

एसीबी की टीम के दबोचते ही दीपक कुमार बेहोश हो गया। बेंगाबाद स्वस्थ्य केन्द्र में ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं रहने के कारण उसे गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां एसीबी की निगरानी में उसका इलाज जारी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement