GIRIDIH (गिरिडीह)।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में 3 नवम्बर से 9 नवम्बर तक विधिक सेवा सप्ताह मनाया गया। इस दौरान जिले के सभी प्रखंडों में विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को उनके कानूनी अधिकारों और जिम्मेदारियां के प्रति जागरूक किया गया।
वहीं विधिक सेवा सप्ताह समापन के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार आनंद प्रकाश ने पैनल अधिवक्ता विपिन कुमार यादव एवं रमेश कुमार तिवारी को उत्कृष्ट पैनल अधिवक्ता के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकारी प्रभारी सचिव नईम अंसारी ने पीएलबी कामेश्वर कुमार को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समापन कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राधिकार के सभी पीएलवी की भूमिका महत्वपूर्ण रही।