GIRIDIH (गिरिडीह)। जिले के तिसरी अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी रामनरेश चौधरी को धनबाद के एसीबी टीम ने पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी को एसीबी की टीम अपने साथ धनबाद ले गयी।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्व कर्मचारी रामनरेश चौधरी जमीन ऑनलाइन करने के एवज में तिसरी प्रखंड के गुमगी निवासी नरेश यादव से पांच हज़ार रुपए घूस की मांग कर रहा था। नरेश यादव ने अपने आर्थिक स्थिति का हवाला दे राजस्व कर्मचारी रामनरेश चौधरी को रिश्वत देने में असमर्थता जाहिर कर बार-बार बगैर घुस लिये ही काम करने की विनती कर रहा था। लेकिन काम कराने एवज में रामनरेश चौधरी द्वारा लगातार रिश्वत की मांग की जारी थी।
अंततः नरेश यादव ने एसीबी से इस बात की शिकायत की। उसके बाद एसीबी ने घूसखोर कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया और सोमवार को उसे घुस लेते रंगे हाथ धरे दबोचा। इधर, राजस्व कर्मचारी की गिरफ्तारी से क्षेत्र के काफी लोग खुश नजर आ रहे थे। लोगों का कहना था कि राजस्व कर्मचारी राम नरेश चौधरी बगैर घुस लिये कोई काम ही नहीं करता है।