GIRIDIH (गिरिडीह)। जिले की देवरी पुलिस ने मवेशी लदे एक पिकअप वैन को जब्त कर उसमे लादे गये 09 गाय एवं 02 बछडा कुल 11 मवेशियों को मुक्त करा लिया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों में वैन चालक राहुल यादव पिता हरि बिलास यादव साकिन भेडिया महरजा, पो- रानी सागर, थाना – शाहपुर, जिला- भोजपुर (आरा) एवं मो मोनू पिता मो मासुक साकिन नया भोजपुर, थाना- डुमरांव, जिला- बक्सर (बिहार) शामिल है।
बताया गया कि मवेशी तस्करों के चंगुल से मुक्त कराये गये सभी मवेशियों को पचम्बा स्थित गोपाल गौशाला भेज दिया गया है। वही जब्त पिकअप वाहन संख्या WB23F 6796 के चालक समेत दबोचे गये दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध पशु तस्करी के आरोप में देवरी थाना काण्ड सं0- 11/2024, दिनांक- 26/02/2024 में धारा- 414/34 भा0द0वि0, 11 पशु क्रूरता अधिनियम, 96(a) पशु पारगमन अधिनियम 1978 एवं 12 झारखण्ड पशु क्रुरता वध अधिनियम 2005 (Jharkhand Bovine Animal Prohibition of slaughter Act 2005) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और दोनों को जेल भेज दिया गया है।