◆कोडरमा सांसद एवं बगोदर विधायक ने किया शिलापट्ट का अनावरण
GIRIDIH (गिरिडीह)। सरिया वासियों का बहु प्रतीक्षित मांग सोमवार को पूरी हो गई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरिया के हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के समीप स्थित रेलवे फाटक के पास बनने वाले ओवर ब्रिज का ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। वहीं छटकी सरिया में बने अंडरपास (ब्रिज) का उद्घाटन किया।
हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह एवं पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो आदि ने भाग लिया।
मौके पर सांसद अन्नपूर्णा देवी ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहीं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। मोदी जी के द्वारा आज सरिया वासियो को एक बड़ा सौगात के रूप में ओवर ब्रिज मिल रहा है। कहा कि अमृत भारत योजना के तहत हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है। रेलवे मंत्रालय ने हजारीबाग रोड में एक नई ट्रेन शिप्रा एक्सप्रेस के ठहराव की भी स्वीकृति प्रदान की है। इसके अलावा चौधरी बांध स्टेशन में भी नई ट्रेन का ठहराव कराया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे कोडरमा संसदीय क्षेत्र में रेलवे का विस्तार हो रहा है।
केंद्रीय मंत्री सह सांसद कोडरमा ने कहा कि रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बन जाने से सरिया वासियोम को जाम की स्थिति से निजात मिलेगी। कहा कि विगत कई सालों से ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य लंबित था, जो आज धरातल पर उतर रहा है।
वहीं बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि 20 वर्षों से सरिया वासियों की बहु प्रतीक्षित सपना आज सकार हो रही है। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों, पत्रकारो व समाजसेवियों ने संघर्ष किया है। रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए हमेशा प्रयासरत रहे हैं। रेलवे द्वारा ओवर ब्रिज का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि आज भी इन क्षेत्रों के लोग मुंबई, सूरत, हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में रोजगार की तलाश में पलायन करते हैं। मुंबई, सूरत और हैदराबाद के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग रेल मंत्रालय से की है। मौके पर उन्होंने उन ट्रेनों का ठहराव हजारीबाग रोड स्टेशन में हो इसकीं मांग रेलवे के आला अधिकारियों से की।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को देश के 554 रेलवे स्टेशन में पुनर्विकास योजना की आधारशिला एवं लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन परिसर में लगे शिलापट्ट का अनावरण सांसद कोडरमा और विधायक बगोदर ने संयुक्त रुप से अनावरण कर किया।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों एवं कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। वहीं इस अवसर पर स्कूलों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता मे विजेता रहे प्रतिभागियों को रेलवे द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद डिवीजन के प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा समेत रेलवे के कई आला अधिकारी तथा सरिया व आसपास के सैकड़ो लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल में काफी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल एवं सरिया पुलिस प्रशासन की टीम पूरी मुस्तैद देखी।
मौके पर जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, रजनी कौर, जिला परिषद सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि के अलावे बड़ी संख्या में भाजपा एवं भाकपा माले के कार्यकर्ता अपने अपने पार्टी का झंडा और बैनर तथा गाजे बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे।