GIRIDIH (गिरिडीह)। सदर प्रखंड सभागार में पंचायत सहजकर्ता का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य जीपीएफटी की टीम को प्रशिक्षित करना है। ताकि वो अपने अपने पंचायतों का ग्राम विकास योजना में सहयोग कर सके। साथ ही एक लक्ष्य का निर्धारण कर एक प्रभावी कार्य योजना का निर्माण कर सकें। ताकि पंचायत को गरीबी मुक्त कर उसे आत्मनिर्भर पंचायत बनाया जा सके।
इस तीन दिवसीय प्राहिक्षण शिविर में सदर प्रखंड के पांच पंचायतो बजटो, लेदा, पहाड़पुर, सिंदवरिया एवं अलगुंदा के जीपीएफटी के सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें पंचायत सचिव, रोज़गार सेवक, दो वार्ड सदस्य जिसमें एक महिला, एसएचजी ग्रुप की महिला, जेएसएलपीएस की महिला, पीएसएस शामिल हैं।
इस प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य प्रशिक्षक तेलोडीह मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष शब्बीर आलम के अलावे नरेश प्रसाद वर्मा, प्रखंड समन्यवक अबुल हसन शामिल थे।