रोजगार मेला में 05 नियोजकों ने किया 72 आवेदकों का चयन और 187 आवेदकों को शॉर्टलिस्ट

GIRIDIH (गिरिडीह)। जिला नियोजनालय गिरिडीह द्वारा शुक्रवार को आयोजित रोजगार मेला 400 से अधिक युवक-युवतियों ने भाग लिया। इस रोजगार मेला में 05 (पाँच) नियोजकों के द्वारा 72 आवेदकों का चयन किया गया एवं 187 (एक सौ सत्तासी) आवेदकों को Shortlist किया गया।

 

इस रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों ने भाग लिया। जिसमें मारुति सुजुकी मोटर्स गुजरात, टाटा मोटर्स पुणे, हेयर इलेक्ट्रिकल एप्लीकेशंस पुणे, बजाज ऑटो लिमिटेड औरंगाबाद, फ्लिपकार्ट, एलआईसी ऑफ इंडिया, जी.एस.ए फाउंडेशन राजकोट, गुजरात, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण, गिरिडीह आदि शामिल थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement