GIRIDIH (गिरिडीह)। जिले के गाण्डेय प्रखण्ड के मध्य विद्यालय परिसर में रविवार देर शाम माहुरी वैश्य महामंडल का महामंडल आपके द्वार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मंडल अध्यक्ष राजकुमार कुटीरयार की अध्यक्षता एवं नरेंद्र कुटीरयार के मंच संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत कुलदेवी मां मथुरासिनी की वंदना से की गई। कार्यक्रम में काफी संख्या में महामंडल के पदाधिकारी बतौर अतिथि शामिल हुए।
मौके पर अतिथियों ने अपने सम्बोधन में समाज उत्थान के लिए महिला, पुरुष, नवयुवक को आगे आने पर बल दिया। कार्यक्रम में बेंगाबाद,चपुवाडीह, अहिल्यापुर मंडल के अध्यक्ष, सचिव के अलावे केंद्रीय माहुरी नवयुवक समिति के लोग काफी संख्या में मौजूद थे।