DUMRI (GIRIDIH) : डुमरी एवं नावाडीह प्रखंड के दर्जनों शिक्षित युवाओं की एक बैठक शुक्रवार को पूर्व उर्जा मंत्री लालचन्द महतो के इसरी बाजार स्थित आवास में हुई। बैठक की अध्यक्षता करमचन्द महतो एवं संचालन गंगाधर महतो ने किया। रवीन्द्र कुमार के नेतृत्व में आये युवाओं ने पूर्व मंत्री लालचंद महतो को 2024 के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने का संकल्प लिया। युवाओं ने उन्हें आगामी लोकसभा के चुनाव में हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
मौके पर पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से अब तक जितने भी सांसद बने हैं सभी ने यहां के लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया है। विकास के नाम पर सिर्फ राजनीति करने का काम किया है। इसलिए बदलाव बहुत आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित युवाओं से कहा कि यदि आप सभी युवाओं का साथ मिला तो आगामी लोकसभा का चुनाव अवश्य लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि यदि मैं चुनाव में विजयी हुआ तो क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी।
कहा कि ऊर्जा मंत्री रहते उन्होंने झारखंडियों के हित में कई काम किये। जिससे लोग आज भी लाभान्वित हो रहे हैं। बैठक में रामेश्वर महतो, खेमलाल महतो, राजेश महतो, लखन ओझा, मिराज अंसारी, मदन महतो, रेवतलाल महतो, जितेन्द्र दास, सुरज महतो, बिरेन्द्र कुमार, सुभाष पंडित, जितेन्द्र भारती, राजेंद्र कुमार, मनोज,सिंह, डेगलाल महतो, तुलसी महतो, संदीप महतो, शिवा दास,किशोर महतो आदि दर्जनों युवा उपस्थित थे।
रिपोर्ट : डुमरी ब्यूरो