बज्रपात की चपेट में आकर एक महिला की मौत

 

DUMRI (GIRIDIH) :  डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो उत्तरी पंचायत के मुर्गगढ़ा टाँड़ में शुक्रवार की शाम बज्रपात की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गयी। मृतका कुलगो निवासी स्व तैयब अंसारी की पत्नी शैबुन खातून थी।

 

बताया कि वह मवेशियों को चराने मुर्गगढ़ा टाँड़ गयी थी। इसी दौरान तेज बारिश के साथ बज्रपात हुआ। जिसकी चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी। आसपास मवेशी चरा रहे अन्य लोगों ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी। आनन फानन में उसे डुमरी रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर डुमरी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है।

रिपोर्ट : डुमरी ब्यूरो

Advertisement
Advertisement
Advertisement