सोलर जलमीनार दुरूस्त होने से ग्रामीण संतुष्ट, नहीं करेंगे वोट बहिष्कार  

बोकारो ः चास प्रखंड अंतर्गत करहरिया पंचायत के कटका गांव में स्थापित सोलर जल मीनार के खराब होने के कारण ग्रामीणों द्वारा चुनाव बहिष्कार करने का मामला प्रकाश में आने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह- उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने संज्ञान लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) चास को त्वरित समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। इसी आलोक में बीडीओ, चास प्रदीप कुमार ने शनिवार को स्वयं गांव पहुंचकर ग्रामीणों से जलमीनार की समस्या की जानकारी ली और मरम्मति को लेकर टीम बुलाकर सभी जलमीनारों को दुरूस्त करवाया। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन द्वारा मामले पर त्वरित संज्ञान लेने को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशसान ने उनकी समस्या दूर की है, इसलिए वे वोट बहिष्कार नहीं करेंगे और वह सभी अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, वोट करेंगे। वहीं, बीडीओ चास ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनसे आगामी मतदान दिवस 25 मई 2024 को स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अपील की।
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *