मतदाता जागरूकता को लेकर स्कूली बच्चों ने किया नुक्कड़ नाटक का मंचन

बोकारो ः जरीडीह बाजार स्थित अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया-बहनों ने शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मित्र परिषद पुस्तकालय, जरीडीह बाजार में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के भैया-बहनों ने उत्साहवर्धक प्रदर्शन किया, जिससे समाज के लोगों में मतदान के प्रति सकारात्मक संदेश गया। बच्चों ने मतदान को सफल बनाने के लिए पहले मतदान फिर जलपान, मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार है जैसे नारे दिये। प्रधानाचार्य रमेश कुमार उपाध्याय ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। विद्यालय के सचिव अनिल अग्रवाल ने इस कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई दी। मौके पर सागर गुप्ता, विद्यालय के आचार्य सुरेश लाल श्रीवास्तव, महेंद्र मंडल, रुबीना, धीरज, शकुंतला, सीता, अरुण, दीक्षा, पिंकी, श्वेता, खुशबू, काजल, महारानी, सुमित आदि का सक्रिय योगदान रहा।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *