नालंदा (BIHAR)। नालंदा के सरमेरा थाना क्षेत्र के धनावांडीह गांव में देर रात शादी का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया। जब फायरिंग के दौरान एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार धनावांडीह गांव निवासी रंजीत सिंह की पुत्री की शादी थी। बारात पटना से चलकर सरमेरा के धनावांडीह गांव आई थी।समधी मिलन के वक्त लोग अपनी छत पर से समधी मिलन को लोग देख रहे थे। जिसमे करीना कुमारी अपने परिवार के साथ छत पर से समधी मिलन का नजारा देख रही थी। समधी मिलन के दौरान वधु पक्ष की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही थी। तभी एक गोली छत पर खड़ी करीना कुमारी को लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने बताया की जिस वक्त गोली लगी थी। देखते ही देखते शादी समारोह की खुशियां मातम में तब्दील हो गई हर तरफ रोने बिलखने की चीत्कार गूंजने लगा। फिलहाल घटना की जानकारी मिलने पर सरमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया है और मामले की तफ्तीश जुट गई है।
बता दें कि शादी ब्याह के दौरान फायरिंग की घटना को रोकने के लिए सरकार द्वारा सख्त कानून बनाया गया है। ताकि खुशी के मौके पर फायरिंग से घट रही घटना को रोका जा सके। बावजूद इसके ग्रामीण क्षेत्र में शादी समारोह में फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है।