उपनगर आयुक्त से मिला फुटपाथ दुकानदार संघ का प्रतिनिधि मंडल

GIRIDIH (गिरिडीह)। फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उपनगर आयुक्त सह टाउन वेंडिंग कमेटी के अध्यक्ष के पद पर नवपदस्थापित विशालदीप खलको से शिष्टाचार भेंट किया और उन्हें बुके भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

 

इस दौरान उपनगर आयुक्त ने फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ के सदस्यों से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार और फुटपाथ पर लग रहे दुकानों को मार्केट जॉन पर शिफ्ट करने के सम्बंध में बातचीत किया।उन्होंने इस कार्य फुटपाथ दुकानदारों से सहयोग करने की अपील किया।

 

उपनगर आयुक्त श्री खलको ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। इस दिशा में जल्द ही जनप्रतिनिधि, वेंडर संगठन, शहर के नागरिकों एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ एक बैठक कर इस पर विचार विमर्श किया जाएगा।

प्रतिनिधि मण्डल में संघ के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा टार्जन, सचिव मोहम्मद अफगान उर्फ बबलू, मानव अधिकार सेवा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष सह फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ के प्रवक्ता मोहम्मद इरफान अंसारी, मो सितारा, मो मुसर्रत, शक्ति कुमार साह, कोषाध्यक्ष मो इकबाल आदि शामिल थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement