धनबाद में दिनदहाड़े तीन लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

धनबाद (JHARKHAND)। बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान अपराधियों ने भुक्तभोगी से तीन लाख रूपये लूट कर फरार हो गये। घटना जिले के झरिया थाना क्षेत्र के दुःखहरनी मंदिर के समीप की है।

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और भुक्तभोगी से सारी वस्तु स्थिति से अवगत हो अनुसन्धान में जुट गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी का फूटेज खंगाल रही है।

 

 

घटना के बाबत भुक्तभोगी कृष्णा चौधरी ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसा निकालकर अपनी पुत्री प्रियंका के साथ टेम्पो से अपने घर लौट रहे थे। टेम्पो से उतरकर उनके बेटी प्रियंका टेम्पो वाले को भाड़ा दे रही थी। तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने पैसों से भरा बैग झपट्टा मार कर उससे छीन कर धनबाद की ओर भाग गया। भुक्तभोगी द्वारा शोर मचाने पर आसपास के काफी लोग वहां जुट गये। लेकिन तब तक अपराधी काफी दूर निकल चुके थे। भुक्तभोगी के अनुसार दोनों अपराधी की उम्र 25-26 वर्ष के आसपास होगी। बताया कि बाइक चला रहा अपराधी हेलमेट पहना हुआ था जबकि दूसरा अपराधी मुंह पर रुमाल बांधे हुए था।

 

इधर, दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना ने एक बार फिर धनबाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है। लोगों का कहना है कि धनबाद में अपराधी बेख़ौफ़ हो दिनदहाड़े ऐसे वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement