GIRIDIH (गिरिडीह)। आगामी 04 मार्च को होने वाले झामुमो के 51 वें स्थापना दिवस की सफल बनाने को लेकर मंगलवार को तेलोडीह फॉरेस्ट कॉलोनी के समीप झामुमो कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई।
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष सह 20सूत्री उपाध्यक्ष सह जिप प्रतिनिधि अनवर अंसारी के नेतृत्व में हुई इस बैठक में सदर प्रखंड के पश्चिमी भाग के सभी पंचायत के पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।
बैठक के दौरान प्रखण्ड अध्यक्ष अनवर अंसारी ने लोगों से अपील किया कि स्थापना दिवस समारोह में ज्यादा से तादाद में पहुंचे। कहा कि हमारे नेता हेमंत सोरेन को षड्यंत्र के तहत फसाया गया है। जिसे लेकर चारों ओर आक्रोश है। आगामी 04 मार्च को आक्रोश मार्च निकाल कर स्थापना दिवस समारोह में हजारों की संख्या में लोग शामिल हों।
बैठक में चांद राशिद, हलदर राय, पूर्व मुखिया लेखों मंडल, मुखिया प्रतिनिधि मुमताज अंसारी, पूर्व मुखिया हरगौरी शाव, चुड़का हांसदा, जमीरउद्दीन अंसारी, देवचरण दास, आमिर अली, लखन समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता एंव समर्थक उपस्थित थे।