रांची [JHARKHAND]। झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा बीते 16 फरवरी को राज्य विद्युत उपभोक्ता सलाहकार परिषद की बैठक कर नये बिजली टैरिफ की अंतिम प्रक्रिया पूरी कर ली है. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लागू होने वाले चुनाव आचार संहिता के पूर्व ही राज्य में नये बिजली टैरिफ की घोषणा हो सकती है.
बताया गया कि झारखण्ड सरकार का बजट सत्र के समाप्त होते ही 10 मार्च से पहले ही नये बिजली टैरिफ की घोषणा की जा सकती है.
जेबीवीएनएल के वित्तीय वर्ष 2023-24 के टैरिफ में घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर प्रति यूनिट 2.30 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव है.
वर्तमान में शहरी घरेलू उपभोक्ताओं की दर 6.30 रुपये/यूनिट है. इसे बढ़ाकर 8.60 रुपये/यूनिट करने का प्रस्ताव है. यह दर 400 यूनिट से अधिक खपत करनेवाले उपभोक्ताओं के लिए है. जबकि, 400 यूनिट तक खपत करनेवाले उपभोक्ताओं की दर 7.60 रुपये/यूनिट करने का प्रस्ताव है. सूत्रों ने बताया कि आयोग द्वारा टैरिफ को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है.
उपभोक्ताओं पर नहीं बढ़ेगा ज्यादा बोझ :
हालांकि चुनावी वर्ष को देखते हुए संभावना जतायी जा रही है कि इस वर्ष बिजली टैरिफ में अधिक बढ़ोतरी नहीं की जा सकती है. इधर, राज्य सरकार ने भी 100 यूनिट से बढ़ा कर 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा भी की है. जो कैबिनेट में लाया जायेगा.