◆जरीडीह एवं डडियाडीह मौजा के रैयतों से भूमि अधिग्रहण हेतु 60.75 करोड़ रुपये की मंजूरी
GIRIDIH (गिरिडीह)। गिरिडीह के बोड़ो स्थित हवाई अड्डा के रनवे का विस्तार होगा। राज्य सरकार ने इसकी अनुमति प्रदान कर कर दी है। इसके लिए 25 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने की स्वीकृति कैबिनेट की बैठक में दे दी गयी है। 25 एकड़ जमीन में सात एकड़ से अधिक जमीन गैरजरूआ किस्म की है। वहीं रनवे के विस्तार के लिये 17.97 एकड़ भूमि रैयतों से अधिग्रहित की जायेगी। रैयतों से ली जाने वाली 17.97 एकड़ भूमि अधिग्रहण के बदले 60.75 करोड़ रुपये मुआवजा भुगतान की मंजूरी प्रदान कर दी गयी है। इस बाबत मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग अंतर्गत नागर विमानन प्रभाग की ओर से संकल्प जारी कर दिया गया है।
बता दें कि गिरिडीह के बोड़ो स्थित हवाई अड्डे के वर्तमान रनवे की लंबाई 2,996 फीट है। जिसे बढ़ाकर 6,000 फीट किया जायेगा। गिरिडीह जिला प्रशासन की अनुशंसा पर मौजा जरीडीह व मौजा डडियाडीह में जमीन अधिग्रहित की जायेगी। 17.97 एकड़ भूमि अधिग्रहण के बदले 60.75 करोड़ रुपये मुआवजा भुगतान करने हेतु राशि की व्यवस्था अनुपूरक बजट से किया गया था।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय नागर विमानन नीति 2016 के तहत वर्तमान समय में विमानन क्षेत्र में विकास कार्य को गति प्रदान करने के लिए पैसेंजर तथा गुड्स का आवागमन सुगम बनाने के लिए एयरपोर्ट रनवे विस्तार की योजना ली गयी है। राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इस बाबत बीते सात अप्रैल 2023 को एक समीक्षा बैठक किया थी। जिसमें राज्य के सभी जिला मुख्यालय में छोटे वायुयानों के संचालन के लिए हवाई पट्टी विकसित करने की संभावना तलाशने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया था।
इस क्रम में गिरिडीह स्थित बोड़ो हवाई अड्डा के समुचित उपयोग तथा चार्टर विमानों का संचालन, एयर एंबुलेंस की सुविधा, उड़ान प्रशिक्षण का संचालन एवं जैन धर्मावलम्बियों के लिए वायुमार्ग की आवश्यक सुविधा मुहैया कराने के लिए रनवे का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।