◆भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू होगा धार्मिक अनुष्ठान
◆भगवान श्रीकृष्ण के 15 रूपों की मूर्तियों का होगा प्राण प्रतिष्ठा
GIRIDIH (गिरिडीह)। बरमसिया स्थित साई धाम का 14वां वार्षिकोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन आज गुरुवार 22 फरवरी से भव्य कलश यात्रा के साथ धूम धाम से शुरू होगा। वार्षिकोत्सव के अवसर पर साई धाम में जहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होगा। वहीं भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों की मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा।
साईं धाम के संस्थापक के अनुसार आज कलश यात्रा पश्चात गणेश पूजा, वेदी स्थापना किया जाएगा। जबकि शाम में प्रवचन और संकीर्तन का आयोजन होगा।
जबकि कल दूसरे दिन 23 फरवरी शुक्रवार को अन्नाधिवास, फलाधिवास, मेवाधिवास समेत अन्य कई धार्मिक अनुष्ठान होगा।
वहीं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन 24 फरवरी शनिवार को सुबह पूजन एवं भगवान श्री कृष्ण के 15 रूपों की मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा, हवन एवं पूर्णाहुति के बाद संध्या पहर महाआरती एवं दीपोत्सव पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा।