GIRIDIH (गिरिडीह)। गिरिडीह कॉलेज के बीएड के छात्र छात्राओं सहित अन्य विभागों के छात्र छात्राओं द्वारा बुधवार को कॉलेज सभागार में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया।
मौके पर प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने मातृभाषा के महत्व को बताते हुए कहा कि यूनेस्को ने वर्ष 2008 को अंतरराष्ट्रीय भाषा वर्ष घोषित किया। जिसे प्रत्येक वर्ष 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा के रूप में मनाया जाता हैं। वहीं बीएड विभाग की प्रो विनीता कुमारी ने कहा कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्व में भाषायी एवं सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषिता को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, प्रो विनीता कुमारी, प्रो रश्मि कुमारी, रजनी कुमारी, लक्ष्मण हांसदा, यमुना, राहुल यादव, कृष्ण कांत, रंजीत, नीतेश, आकाश, अनीशा, कुंदन, मनीषा, रविराज, सुभाष, उदय समेत काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।