◆ रेल मंत्रालय ने क्षिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन का हजारीबाग रोड स्टेशन में ठहराव की दी स्वीकृति
GIRIDIH (गिरिडीह)। गिरिडीह वासियों के खुशी भरी खबर है। रेल मंत्रालय ने गिरिडीह वासियों को महाकाल दर्शन करने जाने हेतु सीधी ट्रेन सेवा का ठहराव की मंजूरी गिरिडीह जिले में दी है।
रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 22911/22912 इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन का गिरिडीह जिले के हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन (सरिया) में ठहराव की स्वीकृति दी है। अब तक गिरिडीह वासियों को इस ट्रेन को पकड़ने हेतु पड़ोसी जिला धनबाद जाना पड़ता था। लेकिन रेल मंत्रालय द्वारा सरिया (हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन) में इसके ठहराव की मंजूरी देकर गिरिडीह वासियों के चेहरे पर खुशी ला दिया है। महाकाल के अनुयायी एवं सनातन धर्म प्रेमियों के साथ साथ रेल यात्रियों ने इसके लिये रेल मंत्रालय के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री एवं कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी को धन्यवाद देते हुई उनके प्रति आभार प्रकट किया है।
इसी कड़ी में रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 18623/18624 हटिया- इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का चौधरीबांध स्टेशन में ठहराव की स्वीकृति दी है। वहीं 12259/12260 शियालदाह- बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन का कोडरमा स्टेशन में ठहराव की स्वीकृति दी है। जिससे रेल यात्रियों को अब काफी सहूलियत होगी। ये सभी ट्रेन कब से इन निर्धारित रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। इसकी सूचना जल्द ही जारी करने की बातें रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिन्हा ने कही है।
अन्नपूर्णा देवी ने दी कोडरमा लोकसभा क्षेत्र वासियों को बधाई
रेल बोर्ड से इन ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी मिलने और उसकी अधिसूचना जारी होने पर कोडरमा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र वासियों को बधाई दी है।
उन्होंने लिखा है – कोडरमा लोकसभा क्षेत्र वासियों को बहुत बहुत बधाई।
तीन प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को मिली स्वीकृति।