गिरिडीह। पारसनाथ महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से लोकतंत्र में मतदाता का महत्व विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्घाटन कालेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मनोज कुमार मिश्रा, मुख्य वक्ता प्रो अरुण कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो गौतम सिंह, डॉ शशि भूषण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता सह सरिया कॉलेज राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व है। लोकतंत्र में मतदान को महापर्व कहा जाता है। एक एक मत से देश का भविष्य तय होता है। इसलिए हमें सोच समझकर अच्छे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करना चाहिए।
प्राचार्य डॉ मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करना आवश्यक है। हर नागरिक को यह संवैधानिक अधिकार प्राप्त है कि वह अपने मत का प्रयोग कर अपने जनप्रतिनिधि को चुने। कार्यक्रम को परीक्षा नियंत्रक प्रो गौतम सिंह, प्रो कुबेर प्रसाद, प्रो योगेश प्रसाद, डा उमा पांडेय, हरिशंकर आदि ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में सुजीत कुमार, अंकित कुमार, अजय कुमार महतो, गुरुदेव राय, रवि कुमार यादव ,मोहन कुमार यादव, हर्ष कुमार सिंहा, पवन्ती कुमारी आदि शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो रीतलाल प्रसाद वर्मा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ शशि भूषण ने की।