हाई कोर्ट से हेमन्त सोरेन को नहीं मिली राहत, सुनवाई शुक्रवार को

RANCHI रांची। झारखण्ड के निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से ईडी के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में दायर की गयी याचिका पर शुक्रवार 2 फरवरी को सुनवाई होगी।

 

झारखंड हाई कोर्ट ने गुरुवार को हेमंत सोरेन की ओर से दायर याचिका पर राहत नहीं देते हुए सुनवाई को शुक्रवार तक के लिए टाल दिया है।

 

 

बता दें कि निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के खिलाफ अपनी गिरफ्तारी और गलत केस करने को लेकर झारखण्ड हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में ईडी द्वारा हेमंत सोरेन को सेक्शन 50 के तहत दिए गए समन को चुनौती देते हुए कहा गया है कि ईडी अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर बार-बार उन्हें समन कर रही है।

 

बता दें कि हेमंत सोरेन ईडी के समन को हाई कोर्ट में और सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement