सीआरपीएफ जवान की पत्नी का अपहरणकर्ता झामुमो नेता पप्पी सिंह गिरफ्तार, भेजा गया जेल

◆अपहृत महिला व बच्चे को पुलिस ने किया सकुशल बरामद
Advertisement
पुलिस गिरफ्त में झामुमो नेता सह जमीन कारोबारी

 

GIRIDIH (गिरिडीह)। सीआरपीएफ जवान की पत्नी के अपहरण मामले में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने झामुमो नेता सह जमीन कारोबारी पप्पी सिंह को गुरुवार को जेल भेज दिया। मुफस्सिल पुलिस की टीम ने गुरुवार को आरोपी पप्पी सिंह को पुलिस वाहन में बैठाकर पहले कोर्ट पहुंची और कोर्ट में पेश करने के बाद उसका मेडिकल जांच करा उसे जेल भेज दिया है। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने झामुमो नेता पप्पी सिंह को बुधवार की शाम पाकुड़ के महेशपुर से गिरफ्तार कर देर रात गिरिडीह लायी थी। साथ ही पुलिस ने सीआरपीएफ जवान की पत्नी और बच्चे को भी सकुशल बरामद कर ली है।

 

क्या है मामला :

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह-सिरसिया निवासी सीआरपीएफ का जवान अमित कुमार सिंह वर्तमान में लखनऊ में 91 रैफ बटालियन में पदस्थापित हैं। उन्होंने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर पप्पी सिंह, उसके भाई विजय सिंह उर्फ बाजो सिंह समेत अन्य लोगों पर उसकी पत्नी का अपहरण करने का आरोप लगाया था। थाने को दिये गये आवेदन में सीआरपीएफ जवान अमित कुमार सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी दो बच्चों के साथ 25 दिसंबर की शाम को करीब 5:30 बजे अपने घर से निकली थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी।

 

पप्पी सिंह ने फोन कर जवान को दी जान से मारने की धमकी :

काफी खोजबीन करने पर यह पता चला कि पप्पी सिंह ने साजिश के तहत उनकी पत्नी का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है। साथ ही पप्पी सिंह ने उसके घर के आलमारी में रखे करीब 15 लाख रुपये के जेवर और उनकी बुलेट भी चोरी कर ली है। इतना ही नहीं पप्पी सिंह ने फोन पर उन्हें (सीआरपीएफ जवान को) जान से मारने की धमकी भी दी है।

 

पाकुड़ के महेशपुर से किया गिरफ्तार :

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुफस्सिल थाना पुलिन ने सीआरपीएफ जवान के उक्त आवेदन पर पप्पी सिंह के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी।पुलिस नर पप्पी सिंह के घर पर दबिश बनाया। जिसकी सूचना मिलते ही पप्पी सिंह गिरफ्तारी के डर से इधर-उधर भागता रहा। लेकिन वह ज्यादा देर तक पुलिस की गिरफ्त से दूर नहीं रह सका। पुलिस की टीम ने अपहृत महिला के साथ पप्पी सिंह को पाकुड़ के महेशपुर से बुधवार की शाम गिरफ्तार कर देर रात गिरिडीह लायी और गुरुवार को उसे जेल भेज दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *