बोकारो ः बोकारो इस्पात संयंत्र में गुरुवार को सीओ एवं सीसी विभाग के कोल हैंडलिंग प्लांट के नवीनीकृत पीएलसी सिस्टम का उद्घाटन किया गया। अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी ने विधिवत पूजन कर तथा नारियल फोड़कर इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबन्धक़ (अनुरक्षण) पीके बैसाखिया, मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत्) डी. सरकार, मुख्य महाप्रबन्धक (सीओ एवं सीसी) राकेश कुमार, विभाग के वरीय अधिशासी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, उक्त प्रणाली में श्नाइडर निर्मित पुरानी क्वांटम श्रृंखला का पीएलसी और ऑपरेटिंग सिस्टम उत्पादन के दौरान लगातार समस्याएं दे रहा था और उसे अप्रचलित घोषित कर दिया गया था। नवीनीकरण के कार्य में श्नाइडर मेक नए एम – 580 सीरीज के पीएलसी को विंडोज़- 2010 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ उत्पादन प्रक्रिया को बिना बाधित किए हुए लगाया गया है। नवीनीकृत पीएलसी सिस्टम के संचालित होने से उत्पादन की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है।