महिला से मोबाइल छिनतई कर भाग रहे दो युवको को लोगों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले

GIRIDIH (गिरिडीह)।

Advertisement
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह से महिला का मोबाईल झपट कर मोटसाईकल से बरंगडा की ओर भाग दो अपराधकर्मी को स्थानीय लोगों के धर दबोचा और नगर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार मोबाइल छिनतई करने वाले अपराधियों में प्रेम कुमार उर्फ राजा उम्र करीब 19 वर्ष पिता गोविन्द सिंह साकिन मंगरोडीह एवं अजय कुमार दास उम्र करीब 19 वर्ष पिता किशुन दास साकिन हरसिंहरायडीह दोनों थाना मुफ्फसिल शामिल है। तलाशी के दौरान दोनों अपराधकर्मियों के पास से पुलिस ने चार स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद किया है।

पूछताछ के कम में उन्होंने बताया ये लोग अपने मोटरसाईकिल से रजिस्ट्रेशन नंबर का प्लेट खोल कर राहगीरों से मोबाईल झपट कर भाग जाते हैं तथा उसे उंचे दामों में बेचकर ऐस मौज करते हैं।

 

पुलिस ने इनके पास से एक विवों कंपनी का स्मार्ट फोन, एक रेडमी कंपनी का स्मार्ट फोन, एक रियल मी नार्जो कंपनी का स्मार्ट फोन, रियल मी कंपनी का स्मार्ट फोन और एक विना रजिस्ट्रेशन नंबर का मोटरसाईकिल होण्डा SP 125 जब्त कर इनके विरुद्ध कांड अंकित उन्हें जेल भेज दिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *