GIRIDIH (गिरिडीह)।
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह से महिला का मोबाईल झपट कर मोटसाईकल से बरंगडा की ओर भाग दो अपराधकर्मी को स्थानीय लोगों के धर दबोचा और नगर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार मोबाइल छिनतई करने वाले अपराधियों में प्रेम कुमार उर्फ राजा उम्र करीब 19 वर्ष पिता गोविन्द सिंह साकिन मंगरोडीह एवं अजय कुमार दास उम्र करीब 19 वर्ष पिता किशुन दास साकिन हरसिंहरायडीह दोनों थाना मुफ्फसिल शामिल है। तलाशी के दौरान दोनों अपराधकर्मियों के पास से पुलिस ने चार स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद किया है।पूछताछ के कम में उन्होंने बताया ये लोग अपने मोटरसाईकिल से रजिस्ट्रेशन नंबर का प्लेट खोल कर राहगीरों से मोबाईल झपट कर भाग जाते हैं तथा उसे उंचे दामों में बेचकर ऐस मौज करते हैं।
पुलिस ने इनके पास से एक विवों कंपनी का स्मार्ट फोन, एक रेडमी कंपनी का स्मार्ट फोन, एक रियल मी नार्जो कंपनी का स्मार्ट फोन, रियल मी कंपनी का स्मार्ट फोन और एक विना रजिस्ट्रेशन नंबर का मोटरसाईकिल होण्डा SP 125 जब्त कर इनके विरुद्ध कांड अंकित उन्हें जेल भेज दिया है।