फर्जी बैंक अधिकारी बन लोगों को ठगने वाले दस साइबर क्रिमनलों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

GIRIDIH (गिरिडीह)। गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुये अलग-अलग थाना क्षेत्र से छापेमारी कर 10 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने रविवार को प्रेसवार्ता कर दी।

Advertisement

 

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी दशरथ मंडल, डुमरी थाना क्षेत्र के जीतकुंडी निवासी जितेंद्र कुमार मंडल, रिंकू कुमार और अजय मंडल, गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खेरोनिया निवासी सुनील कुमार मंडल, राजधनवार थाना क्षेत्र के हरदतडीह निवासी सचिन विश्वकर्मा एवं महेशमरवा निवासी संतोष कुमार राणा, अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के चिकसोरिया निवासी संतोष कुमार मंडल, बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदरडीह निवासी हीरा यादव और बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह निवासी सिकंदर मंडल शामिल है।

 

एसपी ने बताया कि ये सभी अपराधी खुद को बैंक अधिकारी बता लोगों को झांसे में लेकर साइबर ठगी करते थे। साथ ही ये विभिन्न कंपनियों से सांठ-गांठ कर लोगों का डाटा एकत्रित कर लोगों को ठगने का काम करने के साथ साइबर अपराध का एक गिरोह भी चलाते थे।

 

एसपी श्री शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 49 हजार 872 रुपये नगद, 11 मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड, चार एटीएम कार्ड, एक पासबुक, एक चेक बुक, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड और दो बाइक जब्त किया है।

एसपी श्री शर्मा ने बताया कि फर्जी बैंक अधिकारी बन इन अपराधियों द्वारा लोगों को ठगने की मिली गुप्त सूचना पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया था। टीम ने लगातार दो दिनों तक छापेमारी अभियान चला 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

 

उन्होंने कहा कि जिले से साइबर अपराध को खत्म करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने एक बार फिर साइबर अपराधियों को चेतावनी दिया कि साइबर अपराध के धंधे में शामिल लोग अपना धंधा बदलें या जेल जाने के लिए तैयार रहे। छापेमारी दल में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के अलावे साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि सरोज मंडल, पुअनि, रोशन कुमार, पुअनि सुबल डे, सअनिका संजय मुखियार, आरक्षी साकेत वर्मा, सौरभ कुमार, जितेंद्र आदि शामिल थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *