GIRIDIH (गिरिडीह)। कर्ण गोष्टी महिला समूह के सदस्यों ने संगठन की तीसरी वर्षगांठ स्नेहदीप वृद्धाश्रम में वृद्धों के साथ मनाई।
इस दौरान संगठन की महिला सदस्यों ने समूह की संचालिका राखी दास के नेतृत्व में वृद्धाश्रम के वृद्धजनों से बातचीत की और, उन्हें अनेक प्रकार के लजीज व्यंजन का भोजन करवाया।
मौके पर समूह की संस्थापिका सुनीता दास, राखी दास, लवली प्रफुल्ल, हेमा दत्ता, सुनंदा कर्ण, शिप्रा कुमारी, चंदा लाभ, संजू चौधरी एवं रेणुका मलिक उपस्थित थी।