बेंगाबाद में हुआ तीन दिवसीय बेंगाबाद प्रीमियर लीग का आगाज

◆राधास्वामी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष व युवा नेता ने किया उद्घाटन

 

GIRIDIH (गिरिडीह)। राधास्वामी संगठन के सहयोग से बेंगाबाद प्रखंड में तीन दिवसीय बेंगाबाद प्रीमियर लीग का शुभारभ किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा विशिष्ट अथिति के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप वर्मा एवं युवा नेता मनीष वर्मा शामिल हुए। जिन्होंने संयुक्त रूप से फीता काटकर बेंगाबाद प्रीमियर लीग का शुभारभ किया।

 

 

मौके पर राधास्वामी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा ने मैच के आयोजक की भी सराहना करते हुए कहा कि और इस तरह का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। उन्होंने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की हौसला अफजाही करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

 

 

वहीं मौके पर श्री सिन्हा ने बताया कि राधास्वामी संगठन द्वारा जल्द ही आईपीएल की तरह राधास्वामी संगठन प्रीमीयर लीग का आयोजन किया जाएगा। जिसमे पूरे भारतवर्ष से टीम का चयन किया जाएगा। उस मैच के विजेता टीम को 5,10,000 का प्रोत्साहन राशि दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन कर आईपीएल तक ले जाने का कार्य भी सगठन द्वारा किया जायेगा।

 

 

इस मौके पर राधास्वामी संगठन के कार्यालय प्रभारी अमित कुमार, बेंगाबाद प्रखंड प्रभारी सह गांडेय विधानसभा प्रभारी समीम अख्तर, पंचायत प्रतिनिधि मासूम गुप्ता, बेंगाबाद प्रीमियर लीग के सभी टीम के साथ सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement