◆जनप्रतिनिधियों ने देख लिया तो बोरी सड़क पर भागे नेता जी
GIRIDIH (जमुआ)। भाजपा का एक वरिष्ठ नेता रविवार को अपने निजी कार में सरकारी चने की बोरियां लाद कर कालाबाजारी को ले जा रहे थे। लेकिन सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि बैजनाथ यादव और प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव की नजर उन पर पड़ गई। तब भाजपा नेता ने चने की बोरियों को सड़क पर फेंक अपनी कार लेकर मौके से चंपत हो गए। लेकिन जनप्रतिनिधियों ने इसकी टेलीफोनिक सूचना गिरिडीह डीसी, जमुआ बीडीओ को दी।
बीटीएम से की जा रही कारण पृच्छा : बीडीओ
इस संबंध में जमुआ बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि यह बहुत बड़ी गलती और लूट है। प्रथम दृष्टया इसमें बीटीएम दोषी है। आज छुट्टी के दिन रविवार को वह कार्यालय कैसे खोला और किस परिस्थिति में चना निकाला। इतना ही नहीं चने के बोरे को किसी नेता के निजी कार में कैसे लोड करवाया। जिस पंचायत में यह चना बांटा जाना था वहां के जनप्रतिनिधियों को भी कोई सूचना नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में बीटीएम को शोकॉज किया जा रहा है। जवाब मिलते ही आगे की करवाई होगी।
प्राथमिकी दर्ज करे बीडीओ : प्रमुख
मामले में जमुआ प्रमुख मिष्टू देवी ने कहा कि कुछ पदाधिकारी और कर्मी प्रखंड में लूट मचा रखा है। जमुआ बीडीओ इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज करे। चना देने वाले और चना को ले जाने वाले दोनों पर प्राथमिकी दर्ज करे बीडीओ अन्यथा मामले को आगे लेकर जाया जाएगा।
प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई तो होगा आंदोलन : कांग्रेस
वहीं जमुआ कांग्रेस अध्यक्ष महसर ईमाम ने कहा कि इससे पहले भी इस कार्यालय से किसानों के लिए आये सरसों की लूट हुई है। एक दिन एक बड़े जनप्रतिनिधि के रक्षक द्वारा चावल की बोरी एफसीआई गोदाम से ले जाने की खबर वायरल हुई लेकिन किसी मामले में कोई करवाई नहीं होने से ऐसे लोगों का मन बढ़ रहा है। यदि इस मामले में जमुआ बीडीओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई तो कांग्रेस आंदोलन को मजबूर होगा। बहरहाल इस घटना की चर्चा चौक चौराहों पर हो रही है। लोग नेताजी का फ़ोन लगाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन नेता जी का फोन स्विच ऑफ मिल रहा है।