GIRIDIH (गिरिडीह)। जिले की जमुआ पुलिस ने छह मवेशी लदे एक पिकअप वैन को जब्त किया है। वहीं दो पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पशु तस्करों में जमुआ थाना क्षेत्र के काजीमगहा निवासी मो परवेज उम्र करीब 42 वर्ष पिता मो नसीम एवं राजधनवार थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी नभो राय उम्र करीब 60 वर्ष पिता स्व० विशुन राय शामिल हैं। जिन्हें जमुआ पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं पिकअप वाहन से बरामद 03 बैल एवं 03 गाय को पशु चिकित्सा पदाधिकारी से जांच करा उन्हें गोशाला भेजने की तैयारी में जुटी है।
एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर जमुआ पुलिस ने बुधवार अहले सुबह जमुआ खोरीमहुआ मुख्य पथ पर पेटहन्दी के समीप वाहन चेकिंग अभियान लगाया था। इसी दौरान खोरीमहुआ की ओर से एक पिकअप वाहन सं०-JH10CG 0846 तेजी से जमुआ की ओर आ रहा था। जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन वाहन चालक गाड़ी को तेजी से भगा कर निकल गया। जिसका पीछा कर पुलिस बलों ने कुछ दूरी पर धर दबोचा। लेकिन पिकअप वाहन चालक अंधेरा का लाभ उठा मौके से भाग गया। जबकि पुलिस ने दो पशु तस्करों को दबोचने में कामयाबी पायी और वाहन समेत दोनों पशु तस्करों को लेकर थाने आ गयी।
वहीं जमुआ पुलिस ने थाना कांड सं0-464/2023, दिनांक-20.12.2023 धारा-279/379/414/34 भादवि एवं 12 झारखण्ड योभाइन एनिमल प्रीवेन्सन ऑफ स्लाउटर एक्ट 2005 एवं 11 प्रीवेन्सन ऑफ कुवेल्टी एक्ट एवं 39 एनिमल ट्रांसपोर्ट एक्ट के तहत वाहन मालिक, जमुआ थाना क्षेत्र के कन्दाजोर निवासी वाहन चालक सुनिल कुमार यादव एवं दोनो गिरफ्तार पशु तस्करों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
वाहन जांच अभियान में जमुआ थाना प्रभारी बिपिन कुमार के साथ रवि प्रकाश पंडित, हरेन्द्र कु० सिंह, पारसनाथ राम, भगवान शर्मा, चालक हवलदार चितरंजन कुमार एवं चौकीदार एतवारी प्र० शर्मा शामिल थे।