अपहरण के छह घण्टे के भीतर गिरिडीह पुलिस ने अपहृत युवक को किया सकुशल बरामद

GIRIDIH (गिरिडीह)। अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के एक युवक के अपहरण की सूचना मिलते ही गिरिडीह जिला पुलिस महकमा अलर्ट मोड़ में आ गयी और अपहरण के 6 घण्टे के भीतर अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही इस अपहरण कांड में प्रयुक्त एक बोलेरो वाहन को भी पुलिस ने बरामद किया है।

 

एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर इस अपहरण कांड के उद्भेदन हेतु गठित टीम ने इस अपहरण कांड में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गयी है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।

 

क्या है मामला

जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जोरसिमर गांव निवासी जितेन्द्र उर्फ गुडरू मंडल का 29 वर्षीय पुत्र बीते 18 दिसम्बर को सुबह 9 बजे अपने पल्सर मोटरसाईकिल संख्या- JHI1AK-9643 से डुमरी के लिये निकला था। शाम करीब 05.00 बजे मिथलेश मंडल के मोबाईल नंबर से उसकी पत्नी अंजली देवी के मोबाईल पर एक फोन आया। जिसमे मिथलेश का अपहरण किये जाने की बातें कही गयी। यह भी कहा गया कि यदि मिथिलेश की सलामती चाहते हैं तो दस लाख रुपये लेकर तुरंत डुमरी पहुँचे, अन्यथा मिथिलेश की हत्या कर फेंक दी जायेगी।

 

 

अपहृत की मां ने दी थाने में आवेदन

फोन पर मिली इस धमकी की सूचना मिथिलेश की पत्नी ने अपनी सास राधिका देवी को दी। राधिका देवी ने देर शाम लगभग 7: 30 इसकी लिखित सूचना अहिल्यापुर थाना को दी। जिसके आलोक में अहिल्यापुर थाना कांड संख्या- 66/23 दिनांक-18.12.2023 धारा-364(ए)/120 (बी) भादवि के तहत मामला दर्ज कर अहिल्यापुर पुलिस ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी।

 

एसपी ने टीम गठित कर दिया उद्भेदन का निर्देश

अपहृत व्यक्ति की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह एवं साईबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित छापामारी करने हेतु निर्देशित किया। टीम में गांडेय के पुलिस निरीक्षक मो0 कमाल खां एवं अहिल्यापुर थाना प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह भी शामिल थे। एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर अपराधियों के भागने छिपने वाले क्षेत्र में एसडीपीओ डुमरी एवं एसडीपीओ बगोदर-सरिया नौशाद आलम तथा उनके अधीनस्थ थानों के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से अपराधियों का घेराबंदी किया।

 

अपहृत को छोड़ जान बचा भागे अपराधी

पुलिस से घेराबंदी से खुद को घिरा देख अपराधियों ने गिरफ्तारी के डर से अपहृत मिथलेश मंडल को बगोदर थाना क्षेत्र के औरा में छोड़कर भाग निकले। जिसे पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। वही मौके से पुलिस टीम ने अपराधियों द्वारा प्रयुक्त बोलेरो वाहन संख्या- JH12E-5710 को भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि कांड में संलिप्त सभी अभियुक्तों की टीम द्वारा शिनाख्त कर ली गयी है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *