आईसीयु यूनिट के एक वर्ष पूरे होने पर नर्सिंग होम में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

GIRIDIH (गिरिडीह)। स्थानीय नवजीवन नर्सिंग होम में सिपाका द्वारा संचालित आईसीयु यूनिट के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को नर्सिंग होम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

Advertisement

 

इस शिविर में जेनरल फिजिशियन डॉ निशाकर तिवारी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अवधेश, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार, डॉ पंकज वर्मा, हड्डी जोड़ एवं नस रोग विशेषज्ञ ए.कुमार, नाक- कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ एम.जे आलम ने मरीजों का इलाज।कर उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी टिप्स दिये।

 

मौके पर नवजीवन नर्सिंग होम की निदेशक स्वाति बगेड़िया ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में वर्षो से बेहतर सेवा प्रदान कर रही नवजीवन नर्सिंग होम में संचालित आइसीयू सेंटर का एक वर्ष पूरा हुआ। गिरिडीह में पहला आईसीयू सेंटर का संचालन होने से यहां के मरीजों को कम खर्च में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही है।

 

उन्होंने कहा कि नवजीवन नर्सिंग होम के संस्थापक स्व डॉ दीपक बगेड़िया हमेशा गिरिडीह के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने को तत्पर रहते थे।।उन्हीं के सपनों को अधिक उचांईयां देते हुए नवजीवन नर्सिंग होम गिरिडीह वासियों के लिये स्वास्थ्य सेवा में समर्पित है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *