GIRIDIH (गिरिडीह)। संत कोलंबा कॉलेज, हजारीबाग में आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलीट मीट मे गिरिडीह कॉलेज के मनीष कुमार ने चार सौ मीटर की दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं जेबलिन थ्रो में संतोष मुर्मू तीसरे स्थान पर रहे।
इनकी उपलब्धियों पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा का अंतर महाविद्यालय एथलीट मीट का आयोजन 17- 18 दिसम्बर को हुआ। जिसमे दौड़ में फर्स्ट राउंड में 24 धावक थे और फाइनल राउंड में 8 थे। जबकि जेबलिन थ्रो के फाइनल राउंड में नौ प्रतिभागी शामिल थे।
प्राचार्य डॉ अनुज कहा कि गिरिडीह कॉलेज में गुणात्मक शिक्षा के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है। जिसका प्रतिफलन है खेल- कूद, कला- संस्कृति में विद्यार्थियों का अच्छा प्रदर्शन।
इन्होंने इसका श्रेय पूर्व खेल प्रभारी डा एम एन सिंह, वर्तमान खेल प्रभारी प्रो नयन सोरेन, खेल प्रशिक्षक जयप्रकाश के साथ खिलाड़ियों को दिया। वही कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने इस सफलता के लिए खिलाड़ियों को बधाई दिया है।